बांसजोड़ा रेलवे लाईन के बीच गोफ,डीसी लाइन पर मंडराया खतरा की संभावना

बांसजोड़ा रेलवे लाईन के बीच गोफ,डीसी लाइन पर मंडराया खतरा की संभावना

धनबाद : बांसजोड़ा स्टेशन के समीप डीसी रेलवे लाइन के बीच गोफ बनने से एक बार फिर डीसी लाइन पर खतरा मंडराने लगा है। गोफ अप व डाउन दोनों रेलवे ट्रैक के बीच में हुआ है। गोफ पोल संख्या 27 के पास हुई है।

प्वाइंट संख्या 54 ए के पास भी जमीन अक्सर धंसने की बात सामने आते रहते है। ट्रेन गुजरने के दौरान आये दिन यहां पर रेलवे ट्रेक दब जाती है। रेलवे के मेंटनेश मजदूर यहां पर रेलवे ट्रेक को उठाते रहते हैं, ताकि ट्रेन अच्छी तरह से गुजर जाए। बांसजोड़ा के इसी रेलवे ट्रेक के नीचे दो अड़र पास का निर्माण होगा। एक अंडर पास के लिए काम जारी है। इससे बांसजोड़ा व आसपास में बिजली व पानी के लिए पाइप लाइन से केबुल व बाइक गुजरेंगे। करीब आठ माह से काम चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक यहीं पर रेलवे ने 12 करोड़ की लागत से दुसरा बड़ा अंडर पास का निर्माण करेगा। इस अंडर पास के निर्माण के बाद बांसजोड़ा रेलवे फाटक को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। फिर राहगीरों व बड़े बड़े वाहनों को रेलवे के बंद फाटक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने के सवाल पर कहा कि टेंडर हो चुका है। रेलवे ट्रेक के नीचे आग की मॉनिटरिंग के लिए एक कम्पनी को जिम्मा दिया गया है। करीब छह से आठ माह के अंदर बोरहोल किया जाएगा। बोरहोल के बाद आग पर काबू पाने व आग को रोकने के लिए कदम उठाया जाएगा। इसके बाद अंडर पास निर्माण वाली जगह पर बालू से स्टोरिंग की जाएगी, ताकि आग अंडर पास निर्माण को क्षति नहीं पहुंचा सकें।

Related posts