कोयला तस्करी मे नाम सामने आने के बाद भी डाक्टर भक्ति सिंह पर आज तक नही हुआ कोई कार्यवाई । इस उपरोक्त विषय पर आपको आकृष्ट करना चाहता हूं कि डाक्टर भक्ति सिंह जो की पेशे से एक डाक्टर होने के बावजूद आउटसोर्सिंग कम्पनी में लाईजरींग अधिकारी भी है और खुलेआम अवैध कोयला तस्करी करवा रहे है जो की एक बार डाक्टर को सोभा नही देता भक्ति सिंह का नाम कोयला तस्करी से सामने भी आया है लेकिन यह खुलेआम कोयला तस्करी कराते आ रहा है लेकिन आज तक डाक्टर भक्ति सिंह पर किसी भी तरह की प्रशासनिक कार्यवाई नही हुआ इससे साफ तौर पर देखा जाता है की डाक्टर भक्ति सिंह पापो के पैसो से सभी जाँच को मनैज करते आ रहा है इसलिए कार्यवाई नही हो रहा है और कार्यवाई नही होने के कारण इनका मनोबल बढ़ाते जा रहा है और यह खुलेआम गुडा गर्दी करवा रहा है और इन पर कोई कार्यवाई भी नही किया जा रहा है।डाक्टर भक्ति सिंह पर डाक्टरी के आड़ मे इमानदारी का चोला पहनकर रात के अंधेरे में कोयला माफियाओ से मिलकर आउटसोर्सिंग का कोयला लुटवाने मे लगे हुए है और इन पर कोई कार्यवाई नही किया जा रहा है ।