विष्णुगढ़ में उठी विप्र कल्याण बोर्ड गठन की माँग , माँग पूर्ण नही होने पर लिया आंदोलन करने का संकल्प ।
अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ विष्णुगढ़ प्रखण्ड द्वारा आयोजित विष्णुगढ़ प्रखण्ड अंतर्गत बनासो में देर शाम तक चला होली मिलन समारोह कार्यक्रम । अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ द्वरा आयोजित होली मिलन समारोह का आगाज विष्णुगढ़ प्रखण्ड अंतर्गत माँ बागेश्वरी मंदिर प्रांगण में किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनिल कुमार पाण्डेय जी रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता हज़ारीबाग जिला संरक्षक श्री नकुल पाण्डेय जी ने किया वही संचालन प्रदेश प्रवक्ता आचार्य पुरेन्द्र पाण्डेय जी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का सुरुवात मुख्य अतिथि के द्वारा दिप प्रज्वलित कर व भगवान परशुराम जी के तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर व सामूहिक स्वस्तिवाचन ,शांति पाठ कर प्रारम्भ किया गया । मौके पर युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष प्रो.ओमकारनाथ शर्मा के द्वारा प्रखण्ड कमिटी युवा प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया जिस में प्रखण्ड अध्ययन अविनाश पाण्डेय प्रखण्ड सचिव विश्वजीत पाण्डेय नियुक्त हुवे । पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ विकाश पाण्डेय जी को जिला उपाध्यक्ष निगुक्त किया गया । युवा प्रकोष्ठ पदाधिकारियों को जल्द से जल्द अपनी कमिटी गठित करने का निर्देश दिया गया । साथ ही धनबाद जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ श्री पंजक पाण्डेय को पदोन्नत्ति देते हुवे प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
उस के बाद पारंपरिक गीतों के साथ रंग अबीर के साथ सभी ने मिल कर रंग भरी होली का आनंद लिया ।
मौके पर शम्भू पाण्डेय , बटेश्वर मिश्रा , सुनैना दुबे ,गौरव दुबे , ओमप्रकाश पाण्डेय ,ओमप्रकाश वैध ,बबलू पांडेय ,सरोज पाण्डेय ,शिवकुमार
पाण्डेय ,अविनाश पाण्डेय ,विश्वजीत पाण्डेय ,राहुल पाण्डेय ,अनुज पांडेय ,अनुज पांडेय ,धर्मवीर पांडेय ,
रामावतार पांडेय ,इंद्रजीत पांडेय ,चंडी प्रसाद पांडेय ,शानू पांडेय ,सुमंत पांडेय ,अविषेक पांडेय ,रविन्द्र पांडेय,तुलसी पांडेय ,नीरज पाण्डेय
आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।