द्वितीय वार्षिकोत्सव ध्वजारोहण का शुभारंभ,शामिल हुए पूर्व विधायक





फोटो : महायज्ञ आयोजन से गाँव मे सुख शान्ती व समृद्धि आता है : मनोज यादव

चौपारण प्रखण्ड के यवनपुर पंचायत के मध्यगोपाली में 2 अप्रैल से होने वाले श्री श्री 108 श्री नवचण्डी शनिदेव द्वितीय महोत्सव सह पाँच दिवसीय महायज्ञ के लिए ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्यातिथि बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव, भाजपा जिला महासचिव सुनील साव, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष विकास यादव आदि शामिल हुए। यज्ञाचार्य श्री नंद किशोर पांडेय जी महाराज एव मंदिर के मुख्य पुजारी दिनेश पांडेय के अगुवाई में पूरे विधि विधान एवं मंत्रोच्चार से ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहन से पहले आसपास स्थित मंदिरों तक ध्वजा भ्रमण कराया गया। इसके पश्चात यज्ञ स्थल पर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण भ्रमण के दौरान जय श्रीराम के उदघोष से पूरा मध्यगोपाली दादपुर आदि में लगे जयकारा पूर्व विधायक ने कहा कि महायज्ञ आयोजन से गाँव मे सुख शांति एवं समृद्धि आता है। आसपास के वातवारण का शुद्धिकरण होता है। इससे पूर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष सियाराम भारती, सचिव बिनय गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, संयोजक मोहन यादव, गांव अध्यक्ष बालदेव साव आदि ने अतिथियो को श्रीराम का पट्टा देकर स्वागत समानित किया गया। ध्वजारोपण कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि जमाल अंसारी, दादपुर मुखिया प्रतिनिधि अरविंद सिन्हा, समाजसेवी सतेंद्र सिंह, सियाराम सिंह, जन्मजेय सिंह, बलराम दाँगी, बसंत राणा, भरत सिंह, नारायण साव, बासुदेव साव, प्रकाश गुप्ता, बलराम यादव, दीपक यादव, निरंजन साव, भुनेश्वर प्रजापति, पिन्टू साव, गंगेश साव, रोहित गुप्ता, संतोष साव, शंकर साव, अरूण साव, सीताराम साव, उज्ज्वल कुमार, योगेंद्र कुमार, बैजनाथ साव, अजय गुप्ता, बिनय साव, बिनोद साव, कैलाश साव सहित कई भक्त उपस्थित रहे ।

Related posts