बरकट्ठा :- बिजली विभाग के द्वारा बरकट्ठा के अनेक गांवों में बिजली बकाया के नाम पर कनेक्शन काटने का मामला प्रकाश में आया ।जिसके कारण क्षेत्र के मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों को तैयारी में काफी परेशानी हो रही थी। साथ ही अचानक गर्मी कि दस्तक से लोग बेहाल हो रहे थे ।बिजली विभाग के द्वारा बिना चेतावनी दिए अचानक कनेक्शन काटने को लेकर जिप सदस्य कुमकुम देवी उपायुक्त नैंसी सहाय से मिलकर बिजली कनेक्शन बहाल कराने और गांवों में कैम्प लगाकर बिजली बिल वसूली करने कि मांग की, जिसपर उपायुक्त ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घसकोडीह में तत्काल बिजली विभाग के द्वारा कैम्प लगाकर बिल की वसूली करते हुए क्षेत्र में बिजली बहाल का आदेश दिया और बिजली बहाल किया गया ।इस कार्य के लिए लोगों ने कुमकुम का आभार व्यक्त किया।