बरकट्ठा:- प्रखंड के शिलाडीह पंचायत निवासी उपेंद्र पांडेय की 12 वर्षीय पुत्री सृष्टि पाण्डेय अपने भजनों व प्रवचन को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में है। सृष्टि एक कथा वाचिका है जो बड़े-बड़े यज्ञों में कथा बांचती हैं। इन्हें दूर-दूर से लोग कथा कहने बुलाते हैं,और काफी संख्या में दर्शक इनका कथा देखने के लिए आते हैं। अपने नाना शंभू पांडेय (कथावाचक) के साथ कोडरमा मे रहकर कथा वाचन का प्रशिक्षण ले रही है। संगीतकला में भी इन्होने प्रशिक्षण ली है । कथा वाचिका सृष्टि ने बताया कि हम सब सनातन धर्म के लोग अपने अपने बच्चों को सनातन धर्म का शिक्षा अवश्य दे़ , इससे हमारा धर्म भी सुरक्षित रहेगा और बच्चों में अच्छे संस्कार आएंगे ।कहा कि मैं जहां भी कथा कहने जाती हूं सभी भक्तजनों से आग्रह करती हूं कि वह प्रत्येक दिन भगवान की पूजा अर्चना करें क्योंकि उन्हीं के सानिध्य में वास्तविक शांति मिलती है।