फोटो : साक्षरता कर्मियों के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण
भारत सरकार का महत्वाकांक्षी योजना पढ़ना – लिखना अभियान के अंतर्गत स्वयं सेवकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण पुराण ब्लॉक परिसर चौपारण में संपन्न हुआ, जिसमे कुल ,48 स्वयंसेवक ने भाग लिए,प्रशिक्षक मुख्य साधन सेवी मुकुंद साव ने उपस्थित सभी स्वयंसेवकों को शिक्षा की बुनियादी साक्षरता प्रवेशिका “उडान” को पढ़ाने लिखाने और सिखाने की विधि बताई गई ,साथ ही साक्षरता केंद्रों पर असाक्षरो को साक्षर बनाने में किन किन विधियो को उपयोग करना है इसपर विस्तृत चर्चा किया गया ,प्रतिभागियों ने भी अपने विवेक से कुछ बाते रखी और प्रश्नों का उत्तर भी प्राप्त किया,इस प्रशिक्षण में कुल 48 प्रतिभागी शामिल हुए,प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बालेश्वर साव,रामसेवक दांगी,शारदा कुमारी,सुधीर राणा,रंजीत यादव ,आशा देवी,रूबी देवी मिथुन शर्मा,फुलवंती देवी सहित कुल 48 स्वयं सेवक शामिल थे,