आवेदन देने का बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई, धरना के लिए बाध्य होंगे: ग्रामीण




चलकुशा :- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरियौन में अतिक्रमणकारियों द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण कर प्राइवेट स्कूल ,शॉपिंग मॉल एवं दुकान वन अधिकारियों के मिली भगत से बनाया जा रहा है। मामले की जानकारी पूर्व में ग्रामीणों ने वन प्रमंडल पदाधिकारी हजारीबाग को आवेदन देकर अवगत करवाया था । जिसमें कहा है कि चलकुशा प्रखंड क्षेत्र अंतगर्त बरियोंन के खाता नंबर 41, प्लॉट नंबर 300 पर भूमाफियाओं के द्वारा लगातार अतिक्रमण किया जा रहा हैं। साथ ही ग्रामीणों ने वन अधिकारियों पर आरोप लगाया कि ग्रामीणों के द्वारा कई बार आवेदन व दूरभाष पर जानकारी देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कि जा रही हैं। लेकिन वन अधिकारियों के द्वारा खानापूर्ति कर वन भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाया नहीं जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग के द्वारा हुए अतिक्रमण को जल्द खाली कराए नहीं तो ग्रामीणों के द्वारा पश्चिम वन प्रमंडल हजारीबाग मुख्यालय गेट के समक्ष धरना के लिए हम सब ग्रामीण बाध्य होंगे। आवेदन देने वालों में विनोद कुमार सिंह ,सनिला सिंह समेत कई लोग थे।

Related posts