कक्षा तीन से सात तक का परीक्षा संपन्न ,मूल्यांकन कार्य ओएमआर शीट पर हुआ।




बरकट्ठा:-जेसीईआरटी रांची के आदेश पर प्रखंड के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा तीन से सात तक का वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा गुरुवार को संपन्न हुआ। मूल्यांकन परीक्षा में छात्रों को प्रश्न पत्र एवं ओएमआर सीट उपलब्ध कराया गया। यह पहला मौका है जब वर्ग पांच से सात तक के छात्रों का वार्षिक मूल्यांकन कार्य ओएमआर शीट पर किया गया। वहीं वर्ग तृतीय एवं चतुर्थ का मूल्यांकन प्रश्न पत्र से किया गया। वार्षिक मूल्यांकन के बाबत बीईईओ अशोक कुमार पाल ने बताया कि विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में बरकट्ठा प्रखंड के 119 और चलकुशा प्रखंड के 44 स्कूलों में एक साथ वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा लिया गया।बीईईओ ने बताया कि प्रारंभिक विद्यालयों के मूल्यांकन की तिथि को मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा नहीं होने के कारण वीक्षण कार्य में प्रतिनियुक्त सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं को कार्यालय आदेश निर्गत कर मूल विद्यालय में परीक्षा संचालन के लिए वापस किया गया। वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में बरकट्ठा प्रखंड के वर्ग तृतीय एवं चतुर्थ में 5632, कक्षा पांच से सात के लिए 7371 बच्चे मूल्यांकन में सम्मिलित हुए।

Related posts