मध्यगोपाली ,मालिकाना में महायज्ञ दो अप्रैल से तैयारियां में जुटे श्रद्धालु




फोटो : मालिकाना में बन रहा भब्य पंडाल

चौपारण प्रखंड के ग्राम मध्यगोपाली एवं बच्छई के ग्राम मलिकाना में दो अप्रैल से आयोजीत महायज्ञ की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई हैं ,श्रद्धालु महायज्ञ की सभी कार्यक्रमो की तैयारियां में जुटे हैं ग्राम मलिकाना में नौ दिवसीय श्री श्री 1008 श्री शतचंडी महायज्ञ, हनुमान प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हो रहा है यज्ञ समिति अध्यक्ष विनोद साव ने बताया की दो अप्रैल को कलश यात्रा, मंडप प्रवेश सहित अन्य धार्मिक कार्य के साथ महायज्ञ प्रारंभ होगा 11 अप्रैल को भंडारा, महाप्रसाद के साथ महायज्ञ संपन्न होगी वहीं यवनपुर के ग्राम मध्यगोपाली में श्री शनिदेव द्वितीय वार्षिकोत्सव सह पांच दिवसीय नवचंडी महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में है.दो अप्रैल से श्री श्री 108 श्री शनिदेव की द्वितीय महोत्सव सह पांच दिवसीय महायज्ञ प्रारंभ शुरू होगी छह अप्रैल को भंडारा, महाप्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगी महायज्ञ यज्ञाचार्य नंदकिशोर पांडेय जी महाराज व मंदिर के मुख्य पुजारी दिनेश पांडेय के द्वारा विधि विधान कराया जाएगा.दोनों स्थलों पर यज्ञ को लेकर भब्य पंडाल बन रहा है जहां श्रद्धालु हवन पूजन सहित अन्य अनुष्ठान करेंगे

Related posts