ब्लड उपलब्ध करवाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के पास आया फोन पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा त्वरित उपलब्ध करवाया O ve+Blood पलामू जिले के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को पुनःअपनी दरियादिली से लोगों का दिल जीत लिया. जपला हुसैनाबाद के ग्राम कटिया, पोस्ट रत्नाग,निवासी सोनल भुइयां मोटरसाइकिल से दुर्घटना उपरांत ऑपरेशन हेतु O ve+ Blood की आवश्यकता हुई। मरीज सोनल भैया के भाई राजकुमार भुइयां के द्वारा अथक प्रयास किया गया बावजूद इसके कहीं से ब्लड का इंतजाम नहीं हो पाया । परिवार निराश हो गया।तब डॉक्टर प्रवीण सिद्धार्थ(हड्डी रोग विशेषज्ञ) ने पुलिस अधीक्षक को मरीज के स्थिति की गंभीरता बताते हुए मरीज की मदद का अनुरोध किया।मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक ने श्री रुपेश दुबे,पड़वा थाना प्रभारी को पीड़ित मजदूर के लिये ब्लड डोनेट करने का अनुरोध किया क्योंकि उनका ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है।श्री रूपेश दुबे, पड़वा थाना प्रभारी द्वारा तत्काल इलाजरत मरीज, जो कि सेवा सदन अस्पताल डाल्टनगंज मैं ऑपरेशन हेतु भर्ती है, पहुंचकर ब्लड डोनेट किया. सोनल भुइयां दैनिक मजदूरी किया करते हैं एवं काफी निर्धन परिवार से संबंधित रखते हैं।