Bermo : पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र के कंजकिरो पंचायत के गंझूडीह गांव के निकट जंगल से 30 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है. एसपी के निर्देश पर पेक नारायणपुर थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई की है. एक दिन पहले यानी सोमवार को भी उपरघाट के काछो भटवाडीह से 20 टन अवैध कोयला जब्त किया गया था.
कोयला को मंडी में बेचने की थी तैयारी
पुलिस ने बताया कि कोयला तस्कर इस कोयले को मंडियों में ले जाने की तैयारी में थे. तभी बोकारो एसपी को इसकी सूचना मिली. एसपी चंदन झा ने बोकारो थर्मल और पेक नारायणपुर थाना प्रभारी को संयुक्त रूप से छापेमारी कर कोयला जब्त करने का निर्देश दिया. मंगलवार की सुबह पुलिस जंगल में पहुंची और 30 टन कोयला जब्त किया.
मोटरसाइकिल एवं साइकिल से कोयला ला कर डिपो में जमा किया जाता था
बता दें कि सीसीएल के कोयला खदानों से कोयला मोटरसाइकिल एवं साइकिल से माध्यम से डिपो में जमा किया जाता है. जब कोयला जमा हो जाता है तब उसे ट्रक के जरिए बाहर के मंडियों में भेजा जाता है. इसी प्रकार महुआटांड थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने भी सोमवार को सिमराबेड़ा से कोयला लदा एक मिनी ट्रक और एक व्यक्ति पकड़ा था. जबकि वाहन चालक भागने में सफल रहा था.