जमशेदपुर :-आदित्यपुर में आरआईटी थाना क्षेत्र के बंता नगर में देर रात एक बदमाश ने 21 वर्षीय एक युवक संजय महतो की गोली मारकर हत्या कर दी।युवक अपने मोहल्ले बंता नगर में ही खड़ा था और अपने दोस्तों से बात कर रहा था। तभी वहां हत्यारोपी दीपक भोय पहुंचा और उसने पिस्टल सटाकर संजय महतो के सीने में गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनते ही वहीं खड़ा मृतक संजय महतो का भाई शष्टी महतो घटना स्थल पर पहुंचा। वहां और भी दोस्त खड़े थे। सभी ऑटो से संजय महतो को सीधे साकची के एमजीएम अस्पताल ले गए।जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि संजय महतो दीपक भोय के साथ पहले से विवाद चल रहा था। दीपक भोय अपराधी इतिहास रहा है ।वह जेल की यात्रा भी कर चुका है ।दीपक को यह पता था कि संजय महतो चौक पर दोस्तो के साथ खड़ा है इसी बीच दीपक वहा पहुंचा और संजय को गोली मार दी। मृतक संजय महतो के भाई शष्टी महतो ने बताया कि उसका भाई संजय बस्ती में ही खड़ा दोस्तों से बात कर रहा था। तभी हत्या की यह वारदात हुई। हत्यारोपी दीपक भी बंता नगर का ही रहने वाला है।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी गई है । पुलिस एमजीएम अस्पताल भी पहुंचकर मृतक के भाई से घटना की जानकारी लेकर करवाई करने में लग गई है ।इधर मौके पर पहुंची पुलिस के माने तो दोनों के बीच पुराना विवाद के कारण घटना घटी है ।मामले की जांच की जा रही है ।

