झरिया : सुदामडीह थाना क्षेत्र में कोयले का अवैध हेरा फेरी रोकने में भले ही बीसीसीएल और पुलिस नाकामयाब होता हो मगर गांववाले इस मामले में चौकन्नी निगाह रख रहें हैं। ताजा मामले में भौरा कांटा घर के समीप ग्रमीणों ने अवैध कोयला लोड 5 ट्रक पकड़ कर सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस को सौंपा। पुलिस और सीआई एसएफ अब जांच में जुटी है । इधर ग्रामीणों का कहना है की कोयले की चोरी बीसीसीएल और स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस के मिलीभगत से चल रही है।ग्रामीणों ने वकायदा नाम लेकर कहा की जेबा, राजू और जंहागिर इस क्षेत्र में अवैध कोयला का मुख्य सरगना है।

