धनबाद बैंक मोड़ कतरास रोड स्थित विकास मार्केट में आज धनबाद मोटर डीलर एसोसिएशन के कार्यालय का पुनर्निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के उपरांत एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश तिर्वेदी ने एक सादे समारोह में कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर तथा द्वीप प्रज्जविलत कर किया । उक्त मौके पर उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि एसोसिएशन का एक लक्ष्य आज पूरा हो गया । धनबाद मोटर डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने जिस मकसद से उनके टीम के कंधे पर भार दिया था , उसमे उनकी पूरी टीम खरा उतरने का काम किया है, इसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि उनकी पूरी टीम व्यापारियों के हित में काम किया है और आगे भी अगर मौका मिला तो करती रहेगी । उन्होंने सभी से आने वाले आमसभा में सहमति बनाने पर बल दिया । उद्घाटन समारोह में एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष कौशल किशोर सिंह, महासचिव प्रेम गंगेसरिया, सुरेश अग्रवाल, संजय लोधा, अमरजीतसिंह सरदार, सहित दर्जनों सदस्य एवं व्यापारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

