बिरेन्द्र सिंह की अंतिम संस्कार यात्रा में उमड़े लोग,आंखों आंसू लिए दिखा जनआक्रोश




फोटो:- अंतिम संस्कार में शामिल लोग

चौपारण प्रखण्ड के पडरिया पंचायत में 19 मई की रात विजय जुलूस में शामिल लोगों पर कुछ लोगों के द्वारा घात लगाकर जानलेवा हमला किया गया जिसमें पडरिया निवासी बीरेन्द्र सिंह की उपचार के दौरान रिम्स रांची में मौत हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग दो को जाम कर दिया गया,और शव के साथ थाना परिसर में धरना दिया गया उसके बाद टेलीफोन के द्वारा उपायुक्त नैंसी सहाय एवं एसपी मनोज रतन चौथे के द्वारा दोषियों को अविलम्ब गिरफ्तारी एवं परिजन में से किसी एक को सरकारी नौकरी दिए जाने की बात कही गई हैं ,उसके बाद पार्थिव शरीर को पैतृक गाँव लाया गया जहां उनके अंतिम संस्कार गाँव के घाट पर किया गया। अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुवे।
जिसमें पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव,झामुमो केंद्रीय सदस्य बिनोद विश्वकर्मा, भाजपा जिला महामंत्री सुनील साहू, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राम स्वरूप पासवान, समाजेसवी उगन्ति सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार साव, सुनील सिंह,

न्याय के लिए प्रतिशोध सभा कल

पडरिया निवासी बीरेन्द्र सिंह की 19 मई की रात को बेरहमी से पिटाई की गई जिसके बाद उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में उपचार के लिये भेजा गया जहां उन्होंने 20 मई को दम तोड़ दिया। जिसका शव रात को ही आ गया था और आज उनका अंतिम संस्कार गाँव के श्मशान घाट में किया गया। सैकड़ो लोगों ने नम आंखों से अग्निसंस्कार किया गया 22 मई दिन रविवार को दोषियों को सजा एवं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये प्रतिशोध सभा का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों को आने को अनुरोध किया गया है। बतादें की बीते कुछ वर्ष पूर्व ककरौला में सुमित कुमार करनी पथरिया इटखोरी निवासी को पिट पिट कर निर्मम हत्या कर दिया गया था जिसकी सजा आज भी उनलोगों ने आजीवन कारावास के सजा के तौर पर काट रहें हैं ।

Related posts