लोयाबाद:पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों ने बीसीसीएल कर्मचारियों को बंधक बनाते हुए बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।

लोयाबाद:सेंदरा,व कनकनी के ग्रमीणों ने सोमवार को मुआवजा व पानी की समस्या को लेकर कनकनी परियोजना पदाधिकारी कार्यालय का ताला बंद कर घेराव कर बीसीसीएल कर्मचारियों को बंधक बनाया बनाते हुए बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सेंदरा दुर्गा मंदिर और सेंदरा मोड़ जाने वाले मुख्य मार्ग पर खाली पानी का टंकी लगाकर अवरुद्ध जाम किया।वही आंदोलन का नेतृत्व करते हुए खुशबू देवी और राकेश चौहान ने संयुक्त रूप से कहा कि इस क्षेत्र में लगभग पांच हजार से अधिक आबादी के लोग पानी की घोर समस्या झेल रहे हैं। जिससे यहां के लोगों खासे परेशान हैं। इस मामले को ले ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यहां के प्रबंधक इस मामले में कोई पहल नहीं कर रही है। यहां के लोगों के अनुसार पिछले महीनों दिनों से पानी नहीं चल रहा है जिससे वह लोग परेशान हैं। और आज पानी के वजह से ही एक बच्चा बाइस बारह पोखरिया तालाब में स्नान करने के दरम्यान डूब गया जिसमें युवक की मौत हो गई है जिसका मुआवजा की मांग प्रबंधन से करते हैं।कोलियरी कार्यालय में ताला बंदी की सूचना पर लोयाबाद थाना के एसआई पी उरांव समेत पुलिस बल और सीआईएसएफ जवान पहुँचे।जहां पुलिस और सीआईएसएफ के मौजूदगी में आंदोलनकारियों और कनकनी मैनेजर संतोष चौधरी के बीच वार्ता चली जिसमें कई पहल नही होते देख आंदोलनकारियों तत्काल परियोजना पदाधिकारी को बुलाकर वार्ता की मांग करने लगे।और अपने आंदोलन में डटे रहे।आंदोलन में राकेश चौहान, खुशबू देवी, रिशी पासवन, कुनदन पासवान, नीतिशा कुमार, सन्नी कुमार, संजीत नोनिया,आदि दर्जनों ग्रमीणों मौजूद थे।जिसके पश्चात घंटो देर बाद आंदोलन कारियो तथा परियोजना पदाधिकारी बीo केo झा के बीच वार्ता हुई जिसमें परियोजना पदाधिकारी ने घटनास्थल बाइस बारह पोखरिया तालाब मेरे क्षेत्र का नही होने का हवाला दिया। साथ पानी की समस्या को 15 जून तक देने का ग्रमीणों को आश्वासन दिया।तबपश्चात आंदोलनकारीयो ने अपना आंदोलन समाप्त किया।

Related posts