जरूरतमंदों को अपने हाथों से भोजन करा कर, मनाएं अपने जन्मदिन। गर्मी को देखते हुए खाना के साथ-साथ आइसक्रीम भी खिलाया गया।
धनबाद,केयर एंड सर्व फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी सह फाउंडर मेंबर नीलकमल खवास,अपने जन्मदिन पर,धनबाद रेलवे स्टेशन के सामने बजरंगबली मंदिर के पीछे, गरीब,असहाय और जरूरतमंद को अपने हाथों से भोजन कराएं,आज का खाना में पूरी,चावल,दाल,आलू और पटल का सब्जी,मिठाई और आइसक्रीम,खिलाया गया।आज 167 जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया,आपको बता दें कि केयर एंड सर्व फाउंडेशन समाजसेवी संस्था 16 अक्टूबर 2021 से लगातार बिना रुके जरूरतमंदों को भोजन करा रहे हैं,इस समाज सेवी संस्था मै देश के कोने कोने से और विदेश से भी दानदाताओं ने जरूरतमंदों को भोजन करा कर,पुण्य के भागी बन रहा है, क्योंकि जरूरतमंदों को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य है।
आज का इस कार्यक्रम में संस्था के प्रभाष चंद्र,अध्यक्ष,राजेश कुमार सिंह सचिव,सुमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष की अलावे राबिन चटर्जी,दीपांकर बनर्जी,नीलकमल खवास,दिलिप कुमार चौधरी,संतोष प्रमाणिक,अरविंदो बनर्जी,संजय सजावट,संजय कुमार राजन,संजय कुमार,विजय कुमार,शैलेन्द्र कुमार वर्मा,शंभू नाथ राम और सतीश कुमार सिंह बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।