धनबाद जिला के 149 दरोगा का तबादला, जानिये कौन, कहां गया




धनबाद: धनबाद जिले में टुकड़े-टुकड़े की बजाए थोक में दरोगाओ का तबादला किया गया है. कुल 149 दरोगा स्थानांतरित किए गए है. कई दिनों से इसके कयास लगाए जा रहे थे कि ठोक भाव में तबादला होगा. जानकारी के अनुसार एसएसपी संजीव कुमार ने गुरुवार की रात तबादले आदेश पर हस्ताक्षर किया. स्थानांतरित दरोगाओं की सूची हम हूबहू नीचे दे रहे हैं.

Related posts