न्याय सदन सभागार में जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की हुई बैठक, माननीय संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास ग्रामीण कार्य एवं पंचायती राज विभाग, झारखंड सरकार,रांची आलमगीर आलम ने की अध्यक्षता में बीस सूत्री सदस्यों ने समिति अध्यक्ष के समक्ष रखी अपनी बात*
माननीय मंत्री सूबे के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा मद्य निषेध विभाग सह डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, बोकारो विधायक विरंची नारायण, चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, बेरमो विधायक जयमंगल कुमार, 20 सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष आदि हुए शामिल।*
*बोकारो : न्याय सदन सभागार में मंगलवार को *जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति* की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता *माननीय संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास ग्रामीण कार्य एवं पंचायती राज विभाग, झारखंड सरकार,रांची आलमगीर आलम* ने किया। मौके पर *माननीय मंत्री सूबे के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा मद्य निषेध विभाग सह डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, बोकारो विधायक विरंची नारायण, चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, बेरमो विधायक जयमंगल कुमार, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ., 20 सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष समेत सभी 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य आदि* हुए शामिल।
अपने संबोधन में *जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष सह माननीय संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास ग्रामीण कार्य एवं पंचायती राज विभाग, झारखंड सरकार,रांची आलमगीर आलम* ने कहा कि राज्य स्तर पर लंबित योजनाओं की जल्द सहमति प्रदान की जाएगी। उन्होंने जिला स्तरीय पदाधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देश दिएं। कहा कि समय रहते समस्याओं का संबंधित पदाधिकारी निदान करें।
*माननीय मंत्री* ने कहा समिति सदस्यों द्वारा जो बातें रखी गई है उनपर विचारोंपरांत जरूरी कार्रवाई की जाएगी। चाहे वह सर्वे सेटलमेंट की समस्या हो, भूमि का दाखिल – खारिज हो, जन वितरण प्रणाली का मामला या कोई सामाजिक समस्या आदि। सक्षम पदाधिकारी जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे। उन्होंने 20 सूत्री सदस्यों को आम जनों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने उसका लाभ लेने के लिए प्रेरित करने को कहा। लक्ष्य अनुरूप बारिश नहीं होने से सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न होते दिख रही है, ऐसे में पानी का बचाव करने व दूसरे को भी इसके लिए जागरूक करने को कहा।
*माननीय मंत्री ने कहा कि सभी 20 सूत्री सदस्यों द्वारा समिति के समक्ष रखी गई समस्याओं को सूचिबद्ध कर लिया गया है, अगली बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी।*
इससे पूर्व *समिति के सचिव सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी* ने क्रमवार सभी 20 योजनाओं की प्रगति से संबंधित प्रतिवेदन से अवगत कराया। समिति सदस्यों के सवालों का क्रमवार उत्तर दिया।
बैठक में विधायकों/समिति सदस्यों* ने गोवाई बैराज सिंचाई योजना को पूर्ण करने, बरमसियां पावर ग्रिड को अविलंब शुरू करने, छात्रवृति राशि प्राप्त करने को लेकर बैंक खाता नहीं खुलने, कसमार स्थित बैंक आफ इंडिया शाखा में अतिरिक्त भीड़ होने, पिंड्राजोरा में बैंक खोलने, स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने, सदर अस्पताल में चिकित्सीय लापरवाही पर कार्रवाई,पेयजलापूर्ति योजना में विलंब, आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषाहार की गुणवत्ता सुधार, सड़क निर्माण में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भुगतान, गाय वितरण आदि से संबंधित शिकायत – सुझाव रखा। सभी संबंधित मामलों पर संबंधित विभागों के पदाधिकारी ने अपनी बात रखी। कुछ मामलों की जांच कर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा।
*बैठक में धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त कीर्ती श्री . ने दिया जबकि बैठक का संचालन अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर ने किया।* बैठक में सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे
जिला 20 सूत्री कार्यालय का हुआ उद्घाटन
जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष सह माननीय संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास ग्रामीण कार्य एवं पंचायती राज विभाग, झारखंड सरकार,रांची आलमगीर आलम ने जिला परिवहन कार्यालय समीप जिला 20 सूत्री कार्यालय का उद्घाटन किया। कहा कि कार्यालय हो जाने से समिति सदस्यों को आम जनों की शिकायतों का समाधान करने व उनसे संवाद करने में सहूलियत होगी। मौके पर माननीय मंत्री सूबे के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा मद्य निषेध विभाग सह डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, माननीय बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, 20 सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष व अन्य सदस्य उपस्थित थे।