बता दें, पंकज मिश्रा एक अगस्त तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की न्यायिक हिरासत में हैं. उन्हें 19 जुलाई को ईडी ने हिरासत में लिया था. रिम्स के न्यू ट्रामा सेंटर में उनका दर्द का इलाज किया जायेगा. इसी सिलसिले में उन्हें शुक्रवार 29 जुलाई को रिम्स में भर्ती कराया गया. साहेबगंज में अवैध खनन, अवैध ट्रांसपोर्टेशन और मां दुर्गा स्टोन वर्क्स और इससे जुड़ी स्टोन क्रशर यूनिट में इनकी सहभागिता को लेकर ईडी ने इन्हें गिरफ्तार किया है. बता दें, ईडी की टीम साहेबगंज में 100 करोड़ के अवैध खनन मामले में इनसे लगातार पूछताछ कर रही है. ईडी की एक टीम इनके स्टोन माइंस और क्रशर यूनिट से निकाले गये स्टोन चिप्स का आकलन भी कर रही है. कुछ दिन पहले साहेबगंज से 30 करोड़ के एक पानी जहाज समेत 3.5 मिलियन टन स्टोन चिप्स और स्टोन डस्ट को भी ईडी ने जब्त किया है. ईडी की टीम द्वारा आठ जुलाई को पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के 18 ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी. इस छापेमारी में 5.32 करोड़ और बाद में 11.81 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई थी.