Dhanbad:ऐतिहासिक होगा शक्ति सेना करम परब महोत्सव 2022-दीपक कुमार महतो



धनबाद:शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि भावी पार्षद धनबाद नगर निगम वार्ड संख्या-6 सह शक्ति सेना सचिव दीपक कुमार महतो के अध्यक्षता में रखा गया, उक्त प्रेस कांफ्रेंस में शक्ति सेना के पुरे 6 महीने के कार्यक्रमों तथा शक्ति सेना करम परब महोत्सव धूम धाम से ऐतिहासिक रूप से सितम्बर के 1 से 6 तारिक के बिच में करने का निर्णय लिया गया तथा सभी ने एक स्वर में कहा शक्ति सेना के हर एक कार्यक्रम को सफल करूंगा और झारखंड की संस्कृति को बचाने के लिए हम सब युवा को आगे आकर जिम्मेवारी लेनी होगी मौके पर उपस्थित- रवि रंजन, बप्पी ,हाज़रा, प्रदीप, राजेश , भागिरथ दीपक बजरंगी, दीपू , टप्पू, विकास अमित, राजेन्द्र, विवेक , आर्यन, प्रदीप संजय धनंजय प्रेम सुनील।

Related posts