चतरा:पुलिस ने पेश की मानवता की बड़ी मिशाल, आधी रात रक्तदान कर बचाई प्रसूता की जान


चतरा । पुलिस ने एक बार फिर दरियादिली दिखाकर पेश की मानवता की बड़ी मिशाल। आधी रात एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में रेडक्रॉस पहुंच जवानों ने रक्तदान कर बचाया प्रसूता की जान। रात 12 बजे 100 डायल पर फोन कर फरियादी ने पुलिस से लगाई थी अविलंब “ए पॉजिटिव” ब्लड उपलब्ध कराने की गुहार। सदर अस्पताल में प्रसव के बाद जच्चा का अत्यधिक रक्तस्राव के कारण स्थिति हो गई थी गंभीर, चिकित्सकों ने अविलंब खून उपलब्ध कराने का परिजनों को दिया था निर्देश। परिजनों ने पुलिस का जताया आभार, एसडीपीओ ने कहा समाज सेवा में 24 घंटे तत्पर है चतरा पुलिस।

Related posts