धनसार काण्ड की पीड़िता को सीडब्ल्यूसी ने परिजनों को सौंपा



पीड़ित बच्ची और उसकी बहन को शिक्षा से जोड़ने का निर्देश, अभिभावकों को सरकारी योजना का लाभ दिलाने की पहल

धनसार प्रभारी भी आए, जिला बाल संरक्षण यूनिट की टीम ने भी की बातचीत

धनबाद। धनसार काण्ड की 6 वर्षीया पीड़िता को शुक्रवार को सीडब्ल्यूसी ने परिजनों को सौंपा। मातापिता आज भी बेघर हैं। न उनके पास वोटर कार्ड है और न ही आधार कार्ड। मातापिता भीख मांगकर गुजारा करते हैं। पीड़िता के अलावा एक और बेटी उनकी है जिसकी उम्र 4 वर्ष है। सीडब्ल्यूसी के सदस्यों ने दोनों बच्चियों से बातचीत की।

इस मामले में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। थाना प्रभारी राजकपूर ने सीडब्ल्यूसी को बताया कि मेडिकल रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है। एफएसएल की रिपोर्ट का इंतज़ार है।

चुंकि मातापिता का कोई ठोर ठिकाना नहीं है इसलिये बच्चियों की बुआ गीता देवी और चाचा अमरजीत को भी बुलाया गया। उनके आधार कार्ड व रहने का ठिकाना है। सभी को बुलाकर बच्चियों को सौंपा गया।
बच्चियों का स्कूल में नामांकन कराने तथा परिवार का आधार कार्ड बनाकर सरकारी व सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़ने का भी निर्देश दिया गया है।
सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, सदस्य डॉ मीरा सिंह, सदस्य ममता अरोड़ा ने दोनों पीड़ित बच्ची,उसकी बहन, मातापिता ,परिजन के अलावा धनसार के पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी राजकपूर व अन्य अधिकारियों से भी बातचीत की।
जिला बाल संरक्षण यूनिट की टीम ने भी बच्चियों से बातचीत की।

Related posts