बरहरवा में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट के साथ हुई लूटपाट की घटना निकली झूठी, एसपी ने दी जानकारी



साहिबगंज:- पुलिस लाईन स्थित मैदान में पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेसकांफ्रेन्स करते हुए कहा कि बिगत दिनों बरहरवा थाना क्षेत्र के धर्माडांगा से माइक्रो फाइनेंस कंपनी आरबीएल का पैसा कलेक्शन करके लौटने के क्रम में 3 अज्ञात बदमाशों के द्वारा 1 लाख रुपए, सैमसंग कंपनी का मोबाईल फोन एवं फाइनेंस कंपनी का टैब तोड़ देने की शिकायत फाइनेंस कंपनी के कर्मी प्रिंस कुमार पिता माँगन यादव के द्वारा बरहरवा थाना में 8 अगस्त को दर्ज कराई गई थी। जहाँ बरहरवा थाना क्षेत्र की पुलिस ने लूटपाट की घटना को लेकर कांड संख्या 105/22 दर्ज करते हुए मामले की गहन जांच में जुट गई थी। जहां बरहरवा पुलिस की टीम ने जांच के क्रम में यह पाया कि उक्त घटना झूठी है। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि घटना में लूटी गई मोबाईल फोन रामनगर के सोहेल नामक शख्स के पास से पुलिस ने बरामद कर लिया है। जहां पूछताछ के क्रम में उक्त लड़के ने बताया कि दिनांक 7 अगस्त को माइक्रो फाइनेंस कंपनी आरबीएल का कर्मी प्रिंस कुमार के द्वारा दिन के 12:30 बजे उसके घर पर आया और यह कहते हुए उसे अपना मोबाईल फोन दे दिया कि उसके मोबाईल फोन की बैटरी खत्म हो गया है।इसके बाद जब बरहरवा थाना क्षेत्र की पुलिस ने वादी प्रिंस कुमार से इस घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि उसकी शादी कुछ ही महीने पूर्व हुई थी। जहाँ पैसे की कमी रहने के कारण उसने अपने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर रवि कुमार पिता यमुना साह साकिन ड़ेंगालपाड़ा थाना दुमका से वेतन बढ़ाने की बात कही। जिसपर ब्रांच मैनेजर रवि कुमार के द्वारा यह कहा गया कि फिलहाल वेतन तो बढ़ नहीं सकता है लेकिन कलेक्शन जब 1 लाख के पार हो जाएगा तो वे दोनों मिलकर कलेक्शन का सारा पैसा गबन कर लेंगे और उन पैसों को आपस में बांट लेंगे और लूट की झूठी शिकायत थाना में दर्ज करवा देंगे। उधर बरहरवा पुलिस ने झूठे लूट की घटना में गबन किए गए 5 हजार रुपए को लूट की घटना दर्ज कराने वाले शख्स प्रिंस कुमार के पास से बरामद कर लिया है। वही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकार से लूट की झूठी शिकायत दर्ज कराने एवं माइक्रो फाइनेंस कंपनी का पैसा गबन करने के आरोप में प्रिंस कुमार व ब्रांच मैनेजर रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related posts