अंकिता की हत्या जघन्य अपराध दोषी को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए


रांची।माकपा का राज्य सचिवमंडल दुमका में पेट्रोल छिड़क कर जला दी गई युवती अंकिता की रिम्स में हुई मौत पर गहरे दु:ख का इजहार करता है।
इस जघन्यतम घटना की जितनी भी निंदा की जाय वह कम है।
माकपा इस घटना के दोषी अपराधी को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर कठोर सज़ा दिलाए जाने की मांग करता है.माकपा राज्य सरकार से पीड़िता के परिवार को बिना देर किए उचित मुआवजा देने की भी मांग करता है.अंकिता के परिवार वालों का
यह भी कहना है कि अंकिता के इलाज में भी गंभीरता नहीं बरती गई है जिसके लिए रिम्स प्रशासन जिम्मेदार है।
माकपा इस घटना को सांप्रदायिक रंग देकर उत्पात मचाने और एक समुदाय को लक्षित कर कथित हिंदुवादी सांप्रदायिक संगठनों द्वारा नफ़रत का उन्माद पैदा किए जाने की कोशिश की भी कड़ी भर्त्सना करती है।

Related posts