धनबाद: शनिवार को अनिल पाण्डेय की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिक संघ के तत्वावधान में पार्क मार्केट, वॉलीबॉल मैदान में बैठक आयोजित की गई। जिसमें पूर्व की भांति रेल भाडे में वरिष्ठ नागरिकों दिव्यांगों एवं खिलाड़ियों को रेल मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली रियायत बंद कर करने के संदर्भ में चर्चा की गई।इस रियायत को पुन: लागु करने हेतु वरिष्ठ नागरिक संघ के सदस्यों एव खिलाड़ियों ने उपरोक्त स्थान पर अपना अपना विचार व्यक्त किया और रेलवे से रियायत देने की मांग की । भवानी बंदोपाध्याय एवं जूबेर आलम ने अपने सबोधन में कहा कि रेलवे प्रशासन द्वारा सबसे पहले दिव्यांग एवं खिलाड़ियों को यह रियायत दिया जाय ताकि कहीं भी आने-जाने में इनको सुविधा हो क्योंकि औसतन आर्थिक रूप से यह वर्ग कमजोर रहते हैं ।उसके बाद सबसे जरूरी वरिष्ठ नागरिकों को भी यह सुविधा यथाशीघ्र फिर से दिया जाय जो सदियो से रियायत सुविधा इन जरूरतमंदों को मिलता आ रहा है। इस अवसर पर सुरेश चन्द्र तिवारी, भवानी बंदोपाध्याय,जूबैर आलम,कोच सुरज प्रकाश लाल,गोपी विश्वास,जीत विश्वकर्मा, शशि कांत पाण्डेय, गिरीजा शंकर उपाध्याय,निरज कुमार,पंकज कुमार,प्रियेश जायसवाल, शांतनु राज,हिमांशु मंडल,दीपक कुमार, रोहित कुमार,राहुल सिहं,आशीष दास,अनिकेत, रोहित मंडल ,नितु बाउरी, स्वर्णिम कुमारी,प्रियंका राजू आदी उपस्थित हुए।
Related posts
फ्लैट में चोरी, लाखों के गहने और कैश लेकर चोर फरार
फ्लैट में चोरी, लाखों के गहने और कैश लेकर चोर फरारधनबाद जिला में FAMILIARISATION EXERCISE को लेकर अपर समाहर्ता ने की बैठक*
धनबाद जिला में FAMILIARISATION EXERCISE को लेकर अपर समाहर्ता ने की बैठक*माननीय मुख्यमंत्री के धनबाद आगमन पर उपायुक्त ने हवाईअड्डा पर पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत
माननीय मुख्यमंत्री के धनबाद आगमन पर उपायुक्त ने हवाईअड्डा पर पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत*