डीसी ने किया निरीक्षण,विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की



रांची : उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा ने कांके प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा भी की। अंचल कार्यालय के निरीक्षण के अलग-अलग विभागों को भूमि हस्तांतरण, अतिक्रमण, अवैध जमाबंदी, म्यूटेशन, आगत-निर्गत पंजी, नीलाम पत्रवाद, लगान निर्धारण के मामले, जिला से गए पत्रों के कंप्लायंस, कैशबुक एवं भूमि से संबंधित अन्य मामलों की जांच की एवं आवश्यक दिशा-निदेश दिये।
प्रखंड कार्यालय में आकस्मिक अवकाश पंजी, आगत निर्गत पंजी, सूचना अधिकार पंजी, अंकेक्षण पंजी, वाहन लॉग बुक, जनशिकायत पंजी, पेंशन पंजी, सर्विस बुक की अद्यतन स्थिति आदि की जांच उपायुक्त द्वारा की गई। जिला से गए पत्रों के कंप्लायंस की जानकारी लेने के साथ-साथ उपायुक्त ने कर्मियों को कार्यशैली को और बेहतर बनाने हेतु दिशा-निदेश दिए।

उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कांके का भी निरीक्षण कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। उपायुक्त द्वारा प्रखण्ड सभागार में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), 15वें वित्त आयोग सहित सभी योजनाओं की समीक्षा भी की गई।

उपायुक्त ने सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवकों को निर्देश दिया कि प्रति ग्राम मनरेगा की 5 योजनाएं क्रियान्वित की करें तथा अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित करें। उन्होंने सभी पुराने लंबित मनरेगा योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना को ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया। वित्तीय वर्ष 2021 से पूर्व के स्वीकृत आवास के लंबित रहने के कारण पंचायत सचिव को प्रतिदिन प्रत्येक आवास का भ्रमण कर आवास पूर्ण कराने का निदेेश दिया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी शिलवंत कुमार भट्ट, अंचल अधिकारी दिवाकर प्रसाद दिवेदी सहित प्रखंड व अंचल के सभी विभागीय पदाधिकारी, कर्मी, अभियंता,पंचायत सचिव, जनसेवक, राजस्व कर्मचारी, ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे।

Related posts