कोरोना काल में आउटसोर्स के तहत वीएलई ने हर जगह किया काम, नहीं मिला भुगतान
सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते वीएलई के कर्मचारी
धनबाद : धनबाद जिले के स्वास्थ्य विभाग में कोरोना काल से आउटसोर्स के तहत कार्यरत विलेज लेवल इंटरप्रेनेर (वीएलई) कर्मियों ने 19 सितंबर को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. कोरोना के समय मार्च 2021 में करीब 150 आउटसोर्सिंग कर्मियों को नियुक्त किया गया था. 14 माह से उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया.
वीएलई के नोडल पीयूष सहाय ने बताया कि वैक्सीनेशन कर्मियों को मई 2021 से जुलाई 22 तक का वेतन बकाया है. कोविड-19 टेस्टिंग कर्मचारियों को 4 माह से वेतन नहीं मिला है. अब इनके समक्ष रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है. परिवार चलाना भी मुश्किल हो रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में आउटसोर्स कर्मियों से सदर अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कोविड सेंटर और मोबाइल टीम का काम लिया गया. परंतु उन्हें वेतन नहीं मिला. विगत 14 महीनों से यही स्थिति है. आज 19 सितंबर को सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र वेतन भुगतान करने की मांग की गई. इससे पहले भी धनबाद के उपायुक्त संदीप कुमार को कई बार ज्ञापन सौंपकर बकाया वेतन के भुगतान की मांग की जा चुकी है.