Dhanbad:जेएसएलपीएस द्वारा मनाया जा रहा है “आत्मनिर्भर महिला किसान पखवाड़ा




झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की सखी मंडल के सदस्यों द्वारा ‘‘आत्मनिर्भर महिला किसान पखवाड़ा‘‘ विभिन्न प्रखंडों में मनाया जा रहा है।

इस संबंध में जिला प्रबंधक लाइवलीहुड आनंदिता मोइत्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम 30 सितंबर तक चलाया जाएगा। इसके तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई है। मुख्यतः महिलाओं को लखपति किसान योजना के बारे में जागरूक करना एवं प्रशिक्षण देना, पोषण अभियान अंतर्गत पोषणवाटिका स्थापित करवाना, पशुपालन हेतु क्लस्टर की पहचान करवाना, कृषि उद्योग समूह जैसे उत्पादक समूह का गठन तथा जैविक खेती हेतु प्रसार प्रचार करवाना शामिल है।

Related posts