आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन



हजारीबाग कल्लू चौक मंडई रोड स्थित ओएसिस स्कूल सभागार में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। सेमिनार में रोबोटिक्स रिसर्च असिस्टेंस यशेंद्र शर्मा ने विस्तार पूर्वक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स विषय की जानकारी छात्र छात्राओं को दिया। उन्होंने बताया की वर्तमान समय विज्ञान और तकनीक का है। दुनिया में जब नित दिन नए तकनीक की खोज हो रही है तो हमें अपने आप को इस बदलाव के अनुरूप ढालना जरुरी हो गया है क्योकि आगामी चार पांच वर्षो में ही हमारी निर्भरता A I पर काफी बढ़ने वाली है l सेमिनार में विद्यार्थीयो को इंटरनेट की चीजें, ड्रोन्स, वर्चुअल रियलिटी अवेयरनेस प्रोग्रामिंग और कोडिंग के बारे में अवगत कराया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने कई प्रश्नो को पूछा एवं उत्तर पाकर अपनी जिज्ञासा को बढ़ाते पाए गए । वे सेमिनाए में काफी उत्साहित दिखे। इस कार्यशाला के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एहसानुल हक़ ने सेमिनार में भाग ले रहे विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्कूली शिक्षा में सी.बी.एस.ई ने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (A I) को कोर्स में शामिल किया है l ओएसिस स्कूल में भी कंप्यूटर, आई.टी. के साथ ए.आई की भी पढाई की जाएगी । प्राचार्य ने विद्यालय के विद्यार्थियों की सफलता एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन शब्बीर अहमद ने कहा कि सचमुच में विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम से नई दिशा मिलेगी। समय-समय पर विद्यालय में ऐसे कई सफल कार्यक्रम आयोजित हुए हैं जिसके लिए विद्यालय के कुशल प्राचार्य एहसानुल हक़ एवं सभी कर्मठ शिक्षक कर्मी बधाई के पात्र हैं उन्हें पूरा विश्वास है कि यह विद्यालय नई तकनिकी शिक्षा के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल करेगा और यहाँ के विद्यार्थी सफलता का परचम लहराऐंगे। उन्होंने सेमिनार में उत्तम मार्गदर्शन के लिए आये अतिथियों को विद्यालय की ओर से बधाई दी। विद्यालय के कोषाध्यक्ष तनवीर अहमद ने कहा की भविष्य में रोजगार की बहुत बड़ी संभावना आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स सेक्टर में है अत: भविष्य में रोजगार को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को इससे जुड़ने की जरुरत है। कार्यशाला के दौरान विद्यालय के उप प्राचार्य इम्तियाज़ आलम, शादुल हसन एवं वरिष्ठ विज्ञान शिक्षक अरविन्द कुमार, तनवीर अहमद एवं सबी अहमद उपस्थित रहे।

Related posts