धनबाद:सार्वजनिक क्षेत्र बचाओ देश बचाओ को लेकर भारतीय मजदूर संघ के द्वारा 17 नवंबर को दिल्ली संसद भवन पर रैली के माध्यम से जोरदार प्रदर्शन कर केंद्र सरकार की दिशा एवं दशा तय करेगी उक्त बातें भा.म.संघ से संबंध धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री सह केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य रामधारी ने शनिवार को जयरामपुर कार्यालय के प्रांगण में नुक्कड़ सभा में कहीं। कहा कि हम केंद्र सरकार की इस नीति का संघ विरोध करता है। जे.बी.सी.सी.आई. 11 के लागू करने में कोल इंडिया की प्रबंधन टालमटोल की निति अपना रही है कोल इंडिया केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति को चलने नहीं देंगे उन्होंने कहा कि कोयला मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर कोयला की उत्पादन कर देश को रोशनी प्रदान करने में लगे हैं वही कोल इंडिया मुनाफा होने के बावजूद वेतन समझौता 11 में 10% एम.जी बी. देकर कोयला के मजदूर के साथ अपमानित करने का काम कर रही है रामधारी ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र बचाओ देश बचाओ की तहत केंद्र सरकार के विरोध में भारतीय मजदूर संघ ने कमर कस ली है, मजदूर आंदोलन में अपनी भागीदारी निभाएं प्रदर्शन ऐतिहासिक होगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनाथ गोप व संचालन दयाराम सिंह यादव ने की।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयुक्त महामंत्री सुभाष माली,राम अवतार गोप, अजय कुमार देव, सुखदेव शर्मा, गीता पासवान, रविंद्र प्रसाद ,हीरालाल निषाद, सुरेश पासवान,मदन राम,माखनलाल, कार्तिक बाउरी, पचानंद राय, हिचलाल पासी उपस्थित थे।