भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:-(चतरा)झारखंड राज्य आजिविका संवर्धन सोसाइटी झारखंड के सौजन्य से 10 अगस्त को डायन कुप्रथा के विरुद्ध विश्व दिवस के रूप में प्रखंड में जागरूकता अभियान चलाया गया।अभियान प्रखंड मुख्यालय के गिद्धौऱ, सलगा,कटघरा पेक्सा नयाखाप में चलाया गया। कार्यक्रम जिला मिशन मैनेजमेंट यूनिट जेएसएलपीएस चतरा के गिद्धौर प्रखंड समूह के दीदी ने चलाया। कार्यक्रम में उपस्थित समूह की दीदी ने डायन प्रथा क्रूरता को लेकर गांव में घूम घूम कर नारेबाजी कर लोगो को जागरूक किया। कार्यक्रम की शुरुआत बीपीएम प्रदीप पाठक की अध्यक्षता में किया गया। इसमें प्रतिमा देवी सक्रिय महिला के निगरानी में पत्रकार भुपेन्द्र पान्डेय के संचालीत समूह के दीदीयों द्वारा किया गया।अभियान से गांव में ग्रामीणों के बीच अंधविश्वास से जगाने का भरपूर प्रयास किया गया।डायन कुप्रथा को लेकर सबसे पहले समूह की दीदी रेखा देवी के द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई।चल रहे कार्यक्रम के दौरान अपना बहुमूल्य समय देकर कार्यक्रम को संबोधित करने एवं महिलाओं के घर तक पहुंचे।जहां समुह की दीदीयों के द्वारा खुलकर स्वागत किया गया। महिलाओं ने निर्णय लिया कि गांव में अंधविश्वास को जड़ से मिटाना है।समूह की दीदी ने डायन कुप्रथा पर अपना अपना मंतव्य भी रखा।दीदीयो ने डायन कुप्रथा को प्रखंड में जड़ से खत्म करने की निर्णय लिया।साथ ही इस प्रथा को खत्म करने के लिए विशेष विचार विमर्श भी किया गया।कार्यक्रम में पूजा कुमारी रंजीता कुमारी गायत्री कुमारी किरण देवी मनोरमा देवी सहित काफी संख्या में समूह के दीदी शामिल थी।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या