धनबाद:रविवार को आईएसएम धनबाद में कर्तव्य कॉलोब्रेशन के सहयोग से नृत्य कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चो ने भाग लिया।कर्तव्य इन कोलैबोरेशन विद स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड प्रकाश 23 आईएसएम धनबाद में नृत्य का आयोजन किया गया। जिसमे पहला कदम के दिव्यांग बच्चों ने भी हिस्सा लिया । इन बच्चों ने गाने के बोल _चल तू गुइयां आमा बगीचा ,पर एक झारखंडी फॉक नृत्य प्रस्तुत किया।जिससे देखकर वहां आए अतिथियों का मन मुग्ध हो गये। पहला कदम के इन दिव्यांग बच्चों को नृत्य ट्रेनर द्वारा नृत्य का अभ्यास तैयार किया गया था उसी के फलस्वरूप दिव्यांग बच्चों ने नृत्य कार्यक्रम में पार्टिसिपेट कर पाए। सचिव अनीता ने कहा पहला कदम के इन दिव्यांग बच्चों को हर तरह से प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाता है जिससे कि ये बच्चें हर क्षेत्र में आगे निकल सकें।पहला कदम ने आई एस एम के निदेशक और आईएसएम के टीम का धन्यवाद दिया जिन्होंने इन दिव्यांग बच्चों को भी इस नृत्य कार्यक्रम का हिस्सा बनाए और उन्हें पुरस्कृत किए।इन दिव्यांग बच्चों के लिए आईएसएम टीम की देखरेख में नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था की गई थी।


