कार्डियोथोरेसिक सर्जरी और कार्डियोलॉजी के लिए ऑर्किड मेडिकल सेंटर श्रेष्ठ संस्थान: डॉ अमित
धनबाद: शनिवार को आर्किड मेडिकल सेंटर के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन गांधी सेवा सदन, हीरापुर में किया गया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को आर्किड हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अमित चतुर्वेदी और कंसल्टेंट सीटीवीएस सर्जन डॉक्टर नरेंद्र भोसले एवम मार्केटिंग हेड आकाश वर्मा ने संबोधित किया।
आज ऑर्किड मेडिकल सेंटर द्वारा इनकम टैक्स परिसर धनबाद में कार्डियोलॉजी कैंप का आयोजन किया गया। जिस्मे 150 से ज्यादा लोग शरीक हुए।डॉ.अमित एवं डॉ.नरेंद्र ने कैंप में आए मरिजो को मुफ्त कार्डियक जांच और स्वस्थ हृदय एवं जीवन शैली का उपाय बताया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं डॉक्टर अमित और डॉक्टर नरेंद्र ने संयुक्त रूप से बताया की वे झारखंडवासीयों को ये बताना चाहते हैं कि ऑर्किड मेडिकल सेंटर कार्डियोथोरेसिक सर्जरी और कार्डियोलॉजी के सभी रोग के इलाज हेतू एक श्रेष्ठ संस्थान हैं और कार्डियोलॉजी में कोरोनरी एंजियोग्राफी और रेडियल रूट से पेरफेरल एंजियोग्राफी एवं रीनल एंजियोप्लास्टी भी की जाति है ।
। ऑर्किड मेडिकल सेंटर में कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) और पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों की एक प्रशिक्षित टीम है । हमारी फिलिप्स एफडी 10सी कैथ लैब यूरोप से आयात की गई है जो हमें न्यूरो इंटरवेंशन के साथ-साथ रीनल और पेरिफेरल एंजियोग्राफी करने में सक्षम बनाती है।
डॉक्टर नरेंद्र भोसले ने बताया की कार्डिएक सर्जरी में मुख्य निमिनलिखित कार्य किए जाते हैं:-
थोरैसिक छाती- फेफड़े सर्जरी वैस्कुलर सर्जरी।
कोरोनरी धमनियों में रुकावट के लिए बाईपास सर्जरी।
हृदय वाल्वों से संकीर्ण-रिसाव के लिए वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी – एओर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट – माइट्रल वाल्व रिप्लेसमेंट
आर्किड मेडिकल सेंटर एच.बी. रोड, रांची में स्थित एक अत्याधुनिक, मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है।ऑर्किड हॉस्पिटल सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एवं 24 घंटे आपातकालीन सेवा उपलब्ध कराने वाला झारखण्ड का एक किफायती अस्पताल है जहाँ सभी वर्ग के लोग गुणवत्ता युक्त चिकित्सा प्राप्त कर सकते हैं |
ऑर्किड अस्पताल राँची के मरीज़ों को इलाज़ हेतु भर्ती होने की प्रक्रिया में सहायतार्थ कम दर पर एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने का लक्ष्य भी रखता है | मरीज़ आपातकालीन स्थिति में 9117100100 पर कॉल कर सेवा प्राप्त कर सकते हैं। एनएबीएच और एनएबीएल से मान्यता प्राप्त ऑर्किड अस्पताल, राँची, इमरजेंसी चिकित्सा सेवा के साथ ही राँची वासियों के लिए निकटतम एवं किफायती विकल्प है |