धनबाद। विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल के अन्तर्गत जोड़ाफाटक में उर्जा मेला लगाया गया। कैम्प में विद्युत अधीक्षण अभियंता एस.के. कश्यप, विद्युत कार्यपालक अभियंता धनबाद शैलेन्द्र भूषण तिवारी, सहायक विद्युत अभियंता इरफान खान, सभी कनिय विद्युत अभियंता एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इसमें धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया, सचिव प्रमोद गोयल ने उपस्थित होकर उपभोक्ताओं को सम्बोधित किया एवं उन्हें विद्युत उर्जा खपत एवं राजस्व के प्रति जागरूक किया। कैम्प में उपभोक्ताओं को विद्युत उर्जा चोरी के खिलाफ जागरूक किया गया साथ ही बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को दिए जा रहे सुविधाओं की जानकारी दी गई। इस कैम्प में नये विद्युत कनेक्शन, बिल सुधार, उपभोक्ताओं से संबंधित शिकायतों को दर्ज कराया गया। कैम्प में कुल 351 मामलों आए, जिसमें 302 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया एवं अन्य मामलों को दर्ज कर दो से तीन दिनों में निपटारा कराया जाएगा। साथ ही कुल 8 नये विद्युत कनेक्शन दिया गया।