Dhanbad News
धनबाद : जिला परिषद मैदान में 10 मई से एक्सपो डिज्नीलैंड मेला को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आयोजक मुन्ना सिंह ने मीडिया को बताया जिला परिषद मैदान में जिला परिषद चेयरमैन शारदा सिंह एवं धनबाद थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता के द्वारा संध्या 6:30 बजे से एक्सपो डिज्नीलैंड मेला का उद्घाटन होगा।इस मेले में बच्चों के लिए विशेष मनोरंजन से भरपूर साधनों का भी ध्यान रखा गया। इस मेले में बच्चे और बड़ों के लिए कुल 20 तरह का झूले लगाए गए हैं जिसमें ब्रेक डांस, ज्वाइंट व्हील, कोलंबस ड्रैगन, चांद तारा झूला, मिकी माउस, धूम बाइक, मिनी ब्रेक हेलीकॉप्टर और हाउस राइड जैसे मनोरंजन झूले मौजूद होंगे। इस मेले में साइंस थ्रीडी शो भी देखने को मिलेंगे।हर मेले की तरह डिज्नीलैंड मेले में भी लोग अपने पसंद के सामान की खरीदारी कर सकेंगे लोगों के लिए मेले में विभिन्न प्रांतों से आए लगभग 50 से अधिक स्टॉल होंगे जिसमें सहारनपुर असम और त्रिपुरा के फर्नीचर वुडन हैंडीक्राफ्ट, कानपुर मुंबई के प्रसिद्ध फैंसी लेडीज सैंडल और बैग, भदोही का मशहूर कारपेट, गुजराती गलीचा और पर्दा, मेले में लोगों के खाने-पीने का भी विशेष ख्याल रखा गया है पानी पुरी,भेल पुरी, चाट,चौमिन,पिज्जा, बर्गर,शीतल पेय से लेकर स्वदेशी लिट्टी चोखा तक का उठा सकेंगे।
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |