रिपोर्टर अनुपम कुमार भगत
गोड्डा: शुक्रवार को श्रीपुर ग्राम में पोखर से मिट्टी ट्रैक्टर से ढोने के क्रम में उड़ रहे धूल से ग्रामीण परेशान है। इस दौरान ग्रामीणों से विवाद होते रहता है l प्राप्त जानकारी के अनुसार भूमि संरक्षण विभाग से श्रीपुर में मिट्टी की खुदाई की जा रही है और ट्रैक्टर से घर भरने को लेकर मिट्टी ढुलाई किया जा रहा है। इस दौरान ट्रैक्टर से जब मिट्टी ले जाया जाता है तो मिट्टी हवा चलने के दौरान काफी गिरता जाता है। जिससे धूल उड़ता है। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। गांव में शादी भी है जिस कारण लोगों ने नाराजगी जाहिर की और विवाद बढ़ गया lपथरगामा थाना प्रभारी को सूचना मिलते ही दल बल के साथ गांव पहुंच मामले को शांत कराया। ट्रैक्टर वाले को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि ओवरलोड मिट्टी ना ले जाएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |