Posted by Dilip pandey
परिवार के किसी सदस्य को डॉक्टर से गए थे दिखाने तभी ताक लगाए शातिर चोरों ने बाउंड्री वॉल से कूद कर दरवाजे पर लगे ताले तोड़ कर दिया अंजाम
धनबाद में प्रतिदिन चोरी की घटना कहीं ना कहीं हो रहा है और पुलिस पेट्रोलिंग पर कई सवाल खड़ा हो रहे हैं ताजा मामला सरायढेला थाना क्षेत्र के न्यू कार्मिक नगर में रिटायर आर्मी जवान दिनेश सिंह के घर का है जहां दिन के करीब 12:00 बजे चोरों ने घर का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया
फिर अलमारी में रखे ₹10000 नगद और सोना चांदी के गहने पर हाथ साफ किया
इधर घटना को लेकर रिटायर आर्मी जवान दिनेश सिंह ने बताया कि परिवार के एक सदस्य को डॉक्टर से दिखाने अस्पताल गए थे
उसी दौरान चोरों ने घर का दीवाल कूदकर अंदर लगा ताला को तोड़ कर घर में प्रवेश किया फिर अलमारी को तोड़कर अंदर रखें कीमती गहने नगद पर हाथ साफ कर दिया
घटना की सूचना के बाद सरायढेला थाना की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |