Posted by Dilip pandey
■धनबाद परिसदन भवन में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ झारखंड विधानसभा कि अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति के सदस्य सह विधायक बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र श्री समीर कुमार महंती की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
■बैठक में विभागवार उनके विभागों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर की जानकारी ली गयी। जहां समिति के सदस्य श्री समीर कुमार महंती के द्वारा कहा गया कि सभी विभागीय पदाधिकारी अपने प्रश्नों को सही ढंग से पढ़ लें एवं समिति को लिखित में एवं सटीक उत्तर उपलब्ध कराएं।
■समिति ने ग्रामीण विकास विभाग, कृषि और पशुपालन, श्रम नियोजन, सहकारिता, प्रदूषण नियंत्रण, स्कूली शिक्षा खनन नगर निगम, सड़क, जल संसाधन, स्वास्थ्य, विद्युत, पंचायती राज, खेलकूद, उद्योग, समाज कल्याण, कल्याण, भूमि संरक्षण, विशेष प्रमंडल सहित कई विभागों की योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही कार्यों की समीक्षा भी की गई एवं माननीय सदस्य द्वारा आवश्यक एवं उचित निर्देश दिया गया।
■बैठक में उपरोक्त के अलावा डीआरडीए निदेशक श्री मुमताज अली अहमद, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त श्री सत्येंद्र कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री अंशु पांडेय, सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती कुमार झा, श्री खनन पदाधिकारी श्री मिहिर सलकर, डीएसपी मुख्यालय-2 श्री अरविंद कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |