Posted by Dilip pandey
धनबाद:उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आम-जन की शिकायतों व समस्याओं को सुना। उन्होंने संज्ञान में आए सभी मामलों के आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन के लिए अग्रसारित किया।
जनता दरबार में बलियापुर से आई गंगा देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास प्रदान करवाने के संदर्भ में उपायुक्त को आवेदन सौंपा। उन्होंने कहा कि मेरी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है और उनके पास सिर्फ एक मिट्टी का कच्चा मकान है। वह भी आने वाले बरसात के मौसम में टूट सकता है। इस मामले को उपायुक्त ने डीआरडीए को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन हेतु अग्रसारित किया।
झरिया प्रखंड के जोरापोखर से आई संगीता कुमारी ने एकल महिला पेंशन योजना को लेकर उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया की सरकार आपके द्वार शिविर में उन्होंने एकल पेंशन योजना के तहत आवेदन दिया था। परंतु अब तक उनकी पेंशन योजना को स्वीकृति नहीं मिली है। उपायुक्त ने इस मामले को झरिया जिलाधिकारी हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए।
जनता दरबार में मुख्यतः शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, मुआवजा, पारिवारिक विवाद, सरकारी योजनाओं में अनियमितता से संबंधित आवेदन आए।
उपायुक्त ने आए सभी आवेदनों को चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान होगा। इसके लिए अधाकिरियों को निर्देश दिया गया है।
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |