Posted by Dilip pandey
लड़की की मां ने पति तथा परिजनों पर लगाया था मारपीट कर भगाने का आरोप
धनबाद कतरास:18 मई को अपने प्रेमी के साथ ससुराल से भागी विवाहिता युवती शांति सोनारडीह पुलिस के समझाने बुझाने के बाद बिहार पटना से सोनारडीह ओपी बुधवार को पहुची. प्रेमी-प्रेमिका के एम यहां पहुचने पर लोग जुट गये.शांति गोविंदपुर के ही कन्हैया नमक युवक से प्रेम करती है और उसी के साथ पटना भाग गयी थी.युवती ने कहा हम चंदन के साथ नही रहेगे और हम कन्हैया पिता महेश ठाकुर गोविंदपुर के साथ रहेगे.हमलोग भाग कर पटना के मंदिर में शादी कर लिये है.शांति ने बताया कि कन्हैया से चार वर्ष से प्यार कर रहे थे और उसी के साथ रहना चाहते हैं. फिर दोनों पक्ष में ओपी में समझौता हुआ और लड़की के घर वाले उसे अपने साथ ले गये.बता दे कि शांति की मां उर्मिला देवी ने सोनारडीह निवासी साधु शर्मा और उसके पुत्र पर मारपीट-प्रताड़ित कर घर से भगा देने का आरोप लगाया था.चंदन व शांति का विवाह वर्ष 2020 में हुआ था.सोनारडीह ओपी प्रभारी ने सनहा कर युवती से संपर्क कर कई दिनों तक समझाया बुझाया. इसके बाद शांति
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |