Posted by Dilip Pandey
आजादी का अमृत महोत्सव माननीय जनप्रतिनिधियों से कार्यक्रम में शामिल होने का किया आग्रह_12 अगस्त को सभी 256 पंचायतों में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम_
भारत के वीर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया, को सम्मान करने के उद्देश्य से 12 अगस्त को जिले के सभी 256 पंचायतों में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम “मेरी माटी मेरा देश’ मनाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने आज जिले के माननीय विधायक व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनसे कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया। साथ ही कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने माननीय जनप्रतिनिधियों से उनके विधानसभा क्षेत्र के वीर सेनानी, वीर शहीद, वीर गति को प्राप्त आर्म्ड फोर्सेस, सेना या पुलिसकर्मी का नाम उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
उपायुक्त ने कहा कि शनिवार, 12 अगस्त 2023, को “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 256 पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में प्रोटोकॉल के अनुसार एक शिला पट्ट (शिलाफलकम्) का निर्माण किया गया है। जिस पर उस क्षेत्र के वीर सेनानियों, वीर शहीदों, वीर गति को प्राप्त आर्म्ड फोर्सेस, सेना या पुलिसकर्मी के नाम दर्ज किए जाएंगे। सबसे पहले इसका अनावरण किया जाएगा।
इसके बाद पंच प्राण शपथ, वसुधा वंदन (वाटिका में पौधारोपण) वीरों का वंदन और अंत में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रगान गाया जाएगा। लोग हाथों में मिट्टी या मिट्टी का दीपक लेकर अपनी सेल्फी भी अपलोड कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के बाद अमृत कलश यात्रा के लिए गांव के महत्वपूर्ण स्थल से मिट्टी एकत्रित कर अमृत कलश में रखी जाएगी। प्रखंड प्रमुख संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को अमृत कलश सुपुर्द करेंगे। अमृत कलश की मिट्टी का नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट के बगल में बनने वाले अमृत वाटिका में प्रयोग होगा।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने माननीय जनप्रतिनिधियों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान के बारे में भी चर्चा की। साथ ही कहा कि अभी जिले में बीएलओ द्वारा डोर टू डोर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इसमें भी उन्होंने माननीय जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने का अनुरोध किया। इसके अलावा मतदान केंद्र के स्थानांतरण, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेक) के बारे में भी विस्तार से चर्चा की।
माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त की यह पहली बैठक थी। बैठक शुरू होने से पहले उन्होंने सभी माननीय जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया।
बैठक में उपायुक्त श्री वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली अहमद, माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा, माननीय विधायक निरसा श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता, माननीय सांसद धनबाद के प्रतिनिधि श्री मानस प्रसून, माननीय विधायक झरिया के प्रतिनिधि श्री अमित कुमार, माननीय विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि श्री कुमार महतो व अन्य लोग मौजूद थे।