जिला प्रशासन बनाम मीडिया के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन_
*सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग के लिए एसएसपी व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी सम्मानित*
*जिला खेल पदाधिकारी बने मैन ऑफ द मैच*
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गुरुवार की संध्या शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम में जिला प्रशासन बनाम मीडिया के बीच 6 – 6 ओवर का मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मीडिया एकादश ने निर्धारित 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 90 रन बनाएं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए जिला प्रशासन ने 5 ओवर में 2 विकेट खोकर 95 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की।
खेल के समापन पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग करने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करने के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी तथा मैन ऑफ द मैच के लिए जिला खेल पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने 1 ओवर में शून्य रन देकर एक विकेट लिया। वहीं जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि जिला खेल पदाधिकारी ने 18 गेंद में 29 रन बनाए।
इस मौके पर उपायुक्त ने सभी को राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि आज की जीवन शैली में शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कहा कि यह भावना जनमानस तक पहुंचना आयोजन का उद्देश्य है। उन्होंने सभी से खेल को अपने जीवन में शामिल करने की अपील की।
मौके पर सहायक नगर आयुक्त श्री प्रकाश कुमार,
जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बावरी, जिला खेल पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप शुक्ला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज अहमद, पुटकी सीओ श्री विकास आनंद, अपर नगर आयुक्त श्री महेश्वर महतो, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्री आलोक कुमार मिश्रा, डीपीएम पंचायती राज मोहम्मद तौहीद आलम, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री आयुष कुमार के अलावा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि, धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी उत्तम कुमार विश्वास, वाइस प्रेसिडेंट मनोज कुमार सिंह, सुनील कुमार, राजशेखर सिंह, दीपक कुमार, महेश चंद्र गोराई के साथ अंपायर निशांत पाठक व महेश कुमार भी मौजूद थे।
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |