बगोदर निमियाघाट NH-2 सड़क मार्ग पर शनिवार रात हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक डुमरी क्षेत्र के लोहेडीह निवाशी नारायण ठाकुर के पुत्र रघु ठाकुर (29) है जनकारी के मुताबिक युवक मार्केट से राशन खरीदारी करके शाम को बाइक से घर जा रहा था। इसी बीच ट्रैक्टर ने अपने चपेट में ले लिया जिसे रघु ठाकुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई सूचना मिलते ही स्थानीय आजसू नेता दुर्योधन महतो पहुँचे और घटना की जानकारी लिया और मृतक के परिजनों को ढाढश बंधाए एवं आर्थिक सहयोग कर हर संभव मदद करने की आशवाशन भी दिया मौके पर पहुँचे पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर वाहनों को थाना ले गए और इधर मुवाजा को लेकर चालक मालिक से दुर्योधन महतो की उपस्तिथि मे वार्ता हुवा फिलहाल शव को पोस्मार्डम के लिए भेज दिया गया है
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |