धनबाद मंडल, पूर्व मध्य रेल
स्वच्छता पखवाड़ा 2024: स्वच्छता ही सेवा
थीम : स्वभाव-स्वच्छता, संस्कार-स्वच्छता
प्रेस-वार्ता
जिला: धनबाद , दिनांक: 25/09/2024, स्थान: मंडल रेल कार्यालय , धनबाद : आज दिनांक 25/09/2024 को, स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत , भारतीय रेल द्वारा आयोजित “ स्वच्छता पखवाड़ा(दिनांक 17/09/2024 से दिनांक 02/10/2024 ) के नौवें दिन आज दिनांक 25/09/2024 को , धनबाद मंडल रेल कार्यालय में “स्वच्छता ही सेवा -2024” के बैनर तले, “स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता” थीम के अंतर्गत “निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता ” का आयोजन किया गया | इन प्रतियोगिताओं में धनबाद मंडल में कार्यरत कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। धनबाद मंडल कार्यालय के हिंदी विभाग में आयोजित एन प्रतियोगिताओं का आयोजन सहायक कार्मिक अधिकारी/धनबाद के उपस्थिति में संपन्न हुआ| इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा दिनांक 01/10/2024 योग्यता प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया जायेगा | इसके अतिरिक्त स्वच्छता और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए चल रहे प्रयासों के तहत, धनबाद डिवीजन के विभिन्न डिपो में “स्वच्छता के लिए श्रमदान” के तहत स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य कर्मचारियों, को सफाई और रखरखाव में शामिल करना था, जिससे स्वच्छता और स्वामित्व की संस्कृति को बढ़ावा मिले| गौरतलब है कि स्वच्छता के लिए श्रमदान” स्वच्छता अभियान धनबाद डिवीजन में एक बड़ी सफलता है , जिसमें सामूहिक प्रयास और समुदाय की भागीदारी की शक्ति का प्रदर्शन किया गया| इन कार्यक्रमों के संबद्ध कुछ तस्वीरें निम्नवत हैं|
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |