11447/48 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का
धनबाद मंडल के मैकलुस्कीगंज स्टेशन पर ठहराव
हाजीपुर: 10.10.2024
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी सं. 11147/11148 जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का धनबाद मंडल के मैकलुस्कीगंज स्टेशन पर दिनांक 12.10.2024 से 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है ।
दिनांक 12.10.2024 से गाड़ी सं. 11147 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 11.41 बजे मैकलुस्कीगंज पहुंचेगी और 11.43 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह गाड़ी सं. 11148 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस 22.17 बजे मैकलुस्कीगंज पहुंचेगी और 22.19 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |