सड़क हादसे में घायल कोलकर्मी की मौत, नियोजन पर बनी सहमति
धनबाद : एकेडब्ल्यूएमसी में फोरमैन गजलीटांड़ निवासी एकलाख अहमद (59) का निधन गुरुवार को दुर्गापुर के एक अस्पताल में हो गया. शव शुक्रवार को कतरास क्षेत्रीय कार्यालय लाया गया. जहां क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में प्रबंधन व यूनियन प्रतिनिधि में समझौता वार्ता हुई. वार्ता में मृतक के आश्रित पुत्र आदिल अहमद को एसओपी नियमावली के तहत दावा पत्र प्रस्तुत करने पर तीन महीने के अंदर नियोजन देने तथा बकाया राशि देने की सहमति बनी. वार्ता में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अशोक कुमार, पीओ मोहन मुरारी, विवेक कोडियार के अलावा यूनियन की ओर से अमरेश चौधरी, कलीम खान, सुनील, सुरेन्द्र सिंह, विजय कुमार रजक, दिलीप राम, विनोद कुमार सिंह राजेश रविदास आदि शामिल थे. बता दें कि एकलाख पिछले दो फरवरी को अपने आवास से गजलीटांड़ से ड्यूटी एकेडब्ल्यूएमसी आ रहा था. वेस्ट मोदीडीह पुलिया के समीप सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. उसे पहले सेंट्रल अस्पताल, फिर बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर में भर्ती कराया गया था.

