जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो थाना क्षेत्र के सबैजौर अगहरा में साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर खाते से तकरीबन 98 हज़ार रुपये की निकासी का कर ली। पीड़ित सबैजौर निवासी प्रमोद कुमार ने इस बाबत साइबर पुलिस पोर्टल पर शिकायत दर्ज की है। प्रदीप ने बताया कि बीते 5 मई को उसे एसबीआई क्रेडिट कार्ड प्राप्त हुआ। इसके तकरीबन दो माह बाद उसके मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के संदर्भ में कॉल आया पर वह घर पर नहीं था। बच्चे ने फोन उठाकर क्रेडिट कार्ड के संदर्भ में पूछी गई जानकारी बता दी। इसके कुछ दिनों बाद उसे बैंक से निकासी के बाबत जानकारी देते हुए ब्याज की राशि बैंक में जमा करने को कहा गया। जब वह बैंक जाकर जानकारी ली तो पता चला कि उसके खाते से 31 जुलाई को दो बार में मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए कुल 97940.30 रुपये की निकासी साइबर अपराधियों ने कर ली है। प्रदीप ने पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की अपील की है।