महुदा, बाघमारा प्रखंड अंतर्गत तेलमोचो पंचायत में ग्रामीणों ने एक बकरी चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि उक्त बकरी चोर बकरी चुरा कर ले जा रहा था। ग्रामीणों ने पुछताछ कि तो उसने कुछ भी बताने में असमर्थ जताया तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार उक्त बकरी तेलमोचो का ही बताया जा रहा है।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।